ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की हुई मौत

GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बेलातांड मोड़ के समीप रविवार को एक ट्रक और बाइक के टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति गांडेय थाना क्षेत्र के भंडारकुंडा गांव निवासी मो बदरुद्दीन था।

 

बताया गया कि बदरुद्दीन अपने घर भंडारकुंडा से पश्चिम बंगाल के आसनसोल अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटना स्थल पर ही बदरुद्दीन की मौत हो गई।

 

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अहिल्यापुर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच लोगों को समझा बुझा कर जाम हंटवाने में सफलता पाई।

 

इस दौरान थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया की नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। उसके बाद लोगों ने जाम समाप्त किया। जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।