GIRIDIH (गिरिडीह)। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रितेश पांडेय ने सभी सनातनी अभिभावक एवं हिंदू समाज के लोगों से आग्रह किया आगामी 25 दिसंबर को अपने अपने घरों में तुलसी पूजन करें। उन्होंने सभी सनातनी अभिभावकों से अपने अपने बच्चों को पश्चिमी सभ्यता से बचाने और उन्हें राम, कृष्ण, शिवाजी और महाराणा प्रताप का ज्ञान देने की अपील किया। श्री पांडेय गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान उक्त बातें कही।
मौके पर जिला मंत्री सीताराम हिंदू ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद विश्व के 10 हिंदू देशों एवं भारत के 500 जिले में अपने समिति विस्तार कर चुकी हैं। संगठन का संस्थापक डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया है और संगठन का मुख्य उद्देश्य अखंड हिंदू राष्ट्र का निर्माण करना है। कहा कि संगठन संस्कृति, सुरक्षा, सम्मान, सेवा, प्रगति और स्वास्थ्य के लिए पूरे भारतवर्ष में प्रयासरत है।
मौके पर विभाग अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय, राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य शुभम झा एवं हिंदू हेल्पलाइन प्रमुख रामबाबू गुप्ता मौजूद थे।