अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक में 22 जनवरी को रामोत्सव मनाने का निर्णय

GIRIDIH (गिरिडीह)। अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की एक बैठक जिला मंत्री सीताराम हिन्दू की अध्यक्षता में नगर के शिव पार्वती मन्दिर में सम्पन्न हुई। बैठक में जहां भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। वहीं पिछले दिनों सम्पन्न हुए कार्यक्रमो की समीक्षा भी की गई।

बैठक के दौरान आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में दिये जलाकर रामलला के आगमन का उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया।

 

वहीं सभी सनातनी अभिभावकों से आपने सनातन संस्कृति और इसके वीर इतिहास को अपने बच्चों को बताने की अपील की गई। अपील किया कि सनातनी अभिभावक अपने बच्चों को राम, कृष्ण, भरत, शिवाजी, महाराणा प्रताप जैसे वीरों की भांति बनाये। उन्हें पाश्चात्य संस्कृति के आगोस में जाने से रोकें।

 

बैठक में विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम शर्मा, जिला मंत्री परिचय पांडेय, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, सह मंत्री डब्लू रवानी, हिन्दू हेल्पलाइन के सीटू सिंह, कार्यसमिति सदस्य शुभम झा आदि लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement