GIRIDIH (गिरिडीह)। सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया गया। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा और बाल संसद के प्रधानमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने उर्दू गजल, हिंदी, बांग्ला, एवं खोरठा कविता का पाठ की। वहीं संस्कृत के श्लोकों का वाचन भी की। इस दौरान छात्राओं ने लिंग भेद आधारित एवं दूसरे भाषा का सम्मान करने की सीख देने वाली नाटक का भी बखूबी मंचन की।
मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य मुन्ना कुशवाहा ने भाषाई एकता और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एकीकृत भाषा हिंदी के योगदान जानकारी दी। वहीं सीसीए प्रभारी संध्या संथलीया, राकेश कुमार, शिक्षिका सपना कुमारी, अमृता मिश्रा और मोहम्मद अख्तर अंसारी ने भी भाषाओं के महत्व और दैनिक जीवन में इसके उपयोग पर अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।