निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 100 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य जांच

GIRIDIH (गिरिडीह)। मुफस्सिल क्षेत्र के सिरसिया स्थित मनीष नर्सिंग होम में रविवार को आयोजित मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर में 100 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया। जिन्हें चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श और निःशुल्क दवा भी दिया गया।

 

 

इस चिकित्सा जांच शिविर में LIVER FIBROSCAN और BMD का मुफ्त जांच किया गया। बता दें कि यह जांच की सुविधा सिर्फ बड़े शहरों में ही उपलब्ध है।

 

 

वहीं शिविर में जनरल फिजिसियन डॉक्टर बी बी सिंह, प्रख्यात सर्जन डॉक्टर राजीव कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मधुलिका रानी एव दांतरोग चिकित्सक डॉ माधुरी कुमारी ने सैकड़ों रोगियों का इलाज किया।

 

 

इस चिकित्सा जांच शिविर को सफल बनाने में मनीष नर्सिंग होम के प्रबंधक समेत सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमे महेश कुमार, रंजीत पांडे, श्रीधर जगदेव, अनिता, सोनी आदि शामिल थे।

 

 

वहीं शिविर के सफल संचालन में आकाश कुमार सिन्हा और संजीव सिन्हा सज्ज्न का भी सराहनीय योगदान रहा।