◆जिले के विभिन्न विद्यालयों, कॉलेजों व संस्थानों के युवके युवतियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
GIRIDIH (गिरिडीह)। निदेशक खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड रांची के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय द्वारा गिरिडीह के नगर भवन एवं गिरिडीह कॉलेज में जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव (NYF) का आयोजन मंगलवार को किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार, ज़िला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी पवन कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बरला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मौके पर अतिथियों ने अपने सम्बोधन में बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल कूद में भी अपना भरपूर योगदान देने और अपनी संस्कृति की रक्षा करने और अपनी विरासत को बचाये रखने में अहम भूमिका निभाने की अपील की। कहा कि सरकार खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन करती है। ताकि बच्चे का बौद्धिक विकास हो और प्रतिस्पर्धा के लिये वह तैयार रह सके।
इसके पूर्व जिला खेल पदाधिकारी ने सभी आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान हेल्थ एंड फिटनेस आधारित प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत फॉक डांस, फॉक सांग, हेल्थ एंड फिटनेस आधारित ग्रुप डांस, योगा डेमोस्ट्रेशन, स्टोरी राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, डिक्लेमेशन एवं मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के विभिन्न स्कूलों, महाविधालयो,संस्था के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
जिसमें निर्णायक की महती भूमिका रही। फॉक डांस, फॉक सांग, हेल्थ एंड फिटनेस थीम पर आधारित ग्रुप डांस के निर्णायकों में रंगकर्मी सह पत्रकार राजेश कुमार, रंगकर्मी हरमिंदर सिंह बग्गा, संस्कृतिकर्मी सुनील कुमार लाभ शामिल थे। वहीं मोबाइल फ़ोटोग्राफी में शाहीद क्यूम एवं योगा में अनिता ओझा आदि ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन की। कार्यक्रम का मंच संचालन गौतम सागर राणा ने किया।
प्रतियोगिता के दौरान सामूहिक लोकनृत्य में प्रथम स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,जमुआ ने एवं द्वितीय स्थान नेहरू युवा केन्द्र, गिरिडीह ने प्राप्त किया। वहीं सामूहिक लोकगीत में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट +2 उच्च विद्यालय, पचम्बा ने प्रथम स्थान एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गिरिडीह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। हेल्थ फिटनेस ग्रुप प्रदर्शनी में प्रथम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बिरनी एवं द्वितीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जमुआ, रही। वहीं योगा डेमोस्ट्रेशन में प्रथम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गांडेय एवं द्वितीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,जमुआ रही।
जबकि लोकगीत एकल मे प्रथम स्थान पर सोमंती हेम्ब्रम व द्वितीय स्थान नेहा कुमारी ने प्राप्त की। वहींलोकनृत्य एकल में करुणा कुमारी प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता में आयोजित पोस्टर निर्माण में रोशनी कुमारी प्रथम एवं धीरज कुमार वर्मा द्वितीय, मोबाइल फ़ोटोग्राफी में हिना अंजुम प्रथम एवं स्वेता कुमारी द्वितीय, भाषण प्रतियोगिता में स्वेता कुमारी प्रथम व रवि कच्छप द्वितीय तथा स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता में प्रियांशु रानी प्रथम एवं श्वेता कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की।
प्रतियोगिता के सभी विजेता एव उपविजेता प्रतिभागियो को आगत अतिथियों के हाथों ट्रॉफी एवं सार्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में एवं राज्यस्तर की प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी नेशनल यूथ फेस्टिवल,नई दिल्ली में भाग लेंगे।
Really good info can be found on blog.Raise blog range