PALAMU (पलामू)। मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन के खम्बा नंबर 290/13 के पास शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। खबर सुन काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बरामद शव की पहचान बसना निवासी देव पांडेय के रूप में की है। शव को देख मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जतायी है कि ट्रेन से कटकर देव पांडेय की मौत हुई है।
बहरहाल मौके पर मौजूद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस आगे की जांच में जुटी है।