लाइन होटल में पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब बरामद

GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले की जमुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक लाईन होटल में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी और नकली अंग्रेजी शराब जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक जमुआ निवासी 19 वर्षीय अजय कुमार साव है।

 

जानकारी के अनुसार जमुआ पुलिस को जमुआ बाजार स्थित संतोष लाईन होटल में नकली अंग्रेजी शराब बनाने एवं बेचने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में पुलिस ने टीम गठित कर उक्त होटल में छापेमारी की।

 

जमुआ थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा नकली शराब बरामद किया गया है। छापेमारी के दौरान उस होटल से अजय साव नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 30 लीटर देशी महुआ शराब, रॉयल स्टैग कंपनी का 750 एमएल का 03 पीस, 375 एमएल 05 पीस, आइकॉनिक व्हाइट का 375 एमएल का 06 पीस, ब्लेंडर प्राइड का 375 एमएल का 12 पीस, 750 एमएल 01 पीस, तुलसी देशी शराब 180 एमएल का 13 पीस बरामद किया गया है।

इस छापेमारी टीम में जमुआ थाना के प्रमोद कुमार सिंह, पुअनि रवि प्रकाश पंडित, जमुआ थाना के बेले उरांव, हवलदार मसीह प्रकाश कुजूर, जमुआ थाना के आरक्षी श्रीकांत ओझा, महिला आरक्षी जमुआ थाना पूजा कुमारी, चालक हवालदार चितरंजन कुमार, चौकीदार टेकलाल प्रसाद वर्मा शमिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement