गिरिडीह के देवरी में सरेशाम साढ़े तीन लाख की लूट

◆बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

 

सीसीटीवी फुटेज खंगालती पुलिस
◆अपराधियों के धड़ पकड़ में जुटी पुलिस

 

GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार में गुरुवार की शाम लगभग चार बजे बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से साढ़े तीन लाख रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है।

 

भुक्तभोगी महिला देवरी थाना क्षेत्र के परसाटांड़ गांव के पतरवा टोला निवासी शंकर दास की पत्नी संगीता देवी है। वह चतरो स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से पैसा निकाल कर घर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने महिला का बैग छीनकर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने के बाद देवरी पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

 

देवरी थाना के एसआई गोपाल महतो, एएसआई राधेश्याम चौधरी ने भुक्तभोगी से पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान महिला संगीता देवी ने बताया कि वह अपने ससुर चुटर दास ऊर्फ मेघू दास के साथ चतरो स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 3 लाख 50 हजार रुपये की निकासी कर, रुपये को थैला में भरकर बैंक परिसर से बाहर निकली और टोटो पर बैठ चतरो मंडी पहुंची। जहां वह सामान खरीदने के लिए टोटो से नीचे उतरी ही थी कि इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और उससे रुपये से भरा थैला छीनकर बिहार के सरौन की तरफ फरार हो गए।

 

पीड़िता ने बताया कि इस छीना-झपटी के दौरान महिला को धक्का दिया गया, जिससे वो गिर भी गईं। बहरहाल पुलिस इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जहां एक ओर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की धरपकड़ में भी जुट गई है।