PALAMU (पलामू)। इन दिनों प्यार का बुखार इस कदर परवान चढ़ कर बोलने लगा है। प्यार करने वाले प्रेमी जोड़े अपने प्यार को पाने के लिये कोई भी कदम अख्तियार करने में जरा भी नहीं हिचकते। भले ही परिणाम कितना भी कष्टकारक क्यों न हो। कुछ ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चेड़ाबार में मंगलवार अहले सुबह घटित हुई। जिसके बारे में सुन कर हर कोई अचंभित है।
जानकारी के अनुसार एक प्रेमी जोड़ा मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया के सर्वाधिक व्यूवर वाले नेटवर्क फेसबुक पर सुसाइड करने की खबर पोस्ट की और फिर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। घटना कजरी और डालटनगंज रेलवे स्टेशन के बीच अमानत पुल के पास घटित हुई। जहां प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लड़के का नाम गुड्डू सिंह और लड़की का नाम पूजा कुमारी है। सुसाइड से पहले युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ फोटो फेसबुक पर शेयर की और लिखा कि हम मरने जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की पक्ष इसके लिए तैयार नहीं था। पुलिस को शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पुलिस हत्या के एंगल से भी इसकी जांच कर रही है.