20 हजार रुपये रिश्वत लेते डीएसई ऑफिस का क्लर्क धराया

◆एसीबी की टीम रंगे हाथ गिरफ्तार क्लर्क को ले गयी धनबाद

 

 

GIRIDIH (गिरिडीह)। रिटायर्ड शिक्षक से पेंशन की स्वीकृति दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेते जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का क्लर्क को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम ने गिरफ्तार क्लर्क मिथलेश कुमार गौतम को अपने साथ धनबाद ले गयी है।

 

मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड शिक्षक अजय कुमार सिंह पेंशन के लिए परेशान थे। पेंशन शुरू कराने के एवज में क्लर्क मिथलेश ने शिक्षक से रिश्वत की मांग की थी। रिटायर्ड शिक्षक ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की थी।

 

एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षक के शिकायत के आलोक में पहले मामले की जांच की गई। जांच में मामला सत्य पाया गया। उसके बाद शुक्रवार की दोपहर  एसीबी की प्लानिंग के तहत रिटायर्ड शिक्षक ने ज्योंहि क्लर्क मिथलेश कुमार गौतम को रिश्वत का पैसा दिया त्योंहि एसीबी की टीम ने क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

 

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने डीएसई ऑफिस के गिरफ्तार क्लर्क मिथलेश कुमार गौतम को अपने साथ धनबाद ले गई है।