वाईएमसीए इंटरनेशनल स्कूल में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

 

चास :

चास के तलगडिया मोड़ नरगिस ग्राम स्थित वाईएमसीए इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का विधिवत्त शुभारंभ स्कूल के निदेशक अर्पण मधई बेक व प्रधानाध्यापक बी. प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. कक्षा नर्सरी से द्वितीय वर्ग के नन्हे मुन्ने बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न तरह के वेशभूषा धारण कर प्रतियोगिता में भाग लिया. वहीं निर्देशक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. विद्यालय का दायित्व बच्चों को सर्वोच्च शिक्षा देने की है. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के बौद्धिक विकास पर भी ध्यान देना जरूरी है. प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित करते हुए सबों के उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मुख्य रूप से बी.प्रसाद एवं विद्यालय की शिक्षिकाएं शांति, डोला सिंह,गीता,आशा, सुनीता, सोनम,एस, दत्ता, विनय,रोनाल्ड, एवं साबिर अहमद उपस्थित थे.