प्रशासन की सख्ती से गुटखा बिक्री पर रोक, मोराबादी में चला विशेष अभियान

रांची : प्रशासन और पुलिस के कड़े रुख के चलते निकोटिनयुक्त गुटखा और पान मसाला की बिक्री पर अब सख्त पहरा लगा दिया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 और कोटपा 2003 के तहत मोराबादी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस और आसपास के इलाकों में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया।

इस दौरान सोलह दुकानों की गहन जांच की गई, जहां कुछ दुकानों में खाद्य सामग्री के गुणवत्ता मानकों की अनदेखी पाई गई, जबकि कुछ के पास अनिवार्य फ़ूड लाइसेंस तक नहीं थे। अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी और साफ कर दिया कि यदि भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी पाई गई, तो कानूनी कार्रवाई से बचना मुश्किल होगा

प्रशासन की सख्ती के चलते सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि वे निकोटिनयुक्त गुटखा और पान मसाला की बिक्री पूरी तरह बंद कर दें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अगर किसी दुकान में प्रतिबंधित उत्पाद मिला, तो दुकानदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस विशेष अभियान में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन, तंबाकू नियंत्रण सेल के जिला कंसल्टेंट सुशांत कुमार सहित कई अन्य अधिकारी शामिल रहे। पुलिस और प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने दो टूक कह दिया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर को तंबाकू मुक्त बनाने के लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल किया जा सके और नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement