◆करेंगे अबुआ आवास योजना का शुभारंभ एवं स्वीकृति पत्र का वितरण
GIRIDIH (गिरिडीह)। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का आगामी 20 फरवरी को अबुआ आवास योजना का शुभारंभ एवं स्वीकृति पत्र वितरण करने को लेकर गिरिडीह आगमन प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम में हेतु शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
उपायुक्त ने समिति में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।वहीं पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सफलतापूर्वक सम्पादन हेतु
परिसदन भवन प्रबंधन समिति
भोजन प्रबंधन समिति
प्रोटोकॉल/स्वागत समिति
लाभुख प्रबंधन समिति
सभा मैदान प्रबंधन समिति
ट्रैफिक एवं रूट प्रबंधन समिति
जनसंपर्क एवं आईटी समिति का गठन किया गया।
बैठक में डीडीसी, आईएएस प्रक्षिषु, अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त के अलावे कई पदाधिकारी उपस्थित थे।