झारखंड में ‘सिटिंग CM को गलत तरीके से गिरफ्तार किया’ ED ने : केजरीवाल

DELHI (दिल्ली)।  झारखंड में जमीन घोटाले में ईडी द्वारा पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कड़ी आपत्ति जताई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार गलत तरिके से लोगों को फंसाने का काम कर रही है।

 

केजरीवाल ने कहा है कि झारखंड में बीजेपी ने सरकार गिराने की पूरी तैयारी कर रखी थी लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो सकी।

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि झारखंड में जो बीजेपी ने किया वह पूरी तरह से गलत है। सीटिंग सीएम को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया। ईडी की इस्तेमाल कर ये लोग तो कोई भी सरकार गिरा देंगे। महाराष्ठ्र के अंदर इन्होंने सरकार गिरा दी और अब झारखंड के अंदर भी इनकी पूरी कोशिश सरकार गिराने की थी लेकिन वो सरकार गिरा नहीं पाए।

 

उन्होंने कहा कि 48 घंटे तक इंतजार किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग टूट जाएंगे लेकिन ये तो अच्छा हुआ कि कोई नहीं टूटा। ये जो चल रहा है देश के अंदर, डिक्टेटरशीप चल रही है। ईडी का इस्तेमाल कर चारों तरफ सरकार को गिराया जा रहा है और जनतंत्र को गलत तरिके से खत्म किया जा रहा है। यह देश के लिए सही नहीं है।

 

बता दें कि शराब घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले दिनों बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे थे। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी में शामिल कराने के लिए ईडी के जरीए उन्हें और उनकी पार्टी के नेताओं को परेशान किया जा रहा है हालांकि, उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कह दिया था कि ना वे झुकेंगे और ना ही बीजेपी में जाएंगे, चाहें उन्हें जेल में ही क्यों न डाल दिया जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement