◆हजारीबाग, कोडरमा एवं गिरिडीह की तीन बेटियों के विवाह हेतु उपहार स्वरूप दिया विवाह सामग्री
GIRIDIH (गिरिडीह)। राधास्वामी संगठन द्वारा मंगलवार को गिरिडीह कार्यालय से 3 बेटीयो के विवाह हेतु संपूर्ण विवाह सामग्री मुहैया कराया गया। जिसमे हजारीबाग जिले के कंडाबेर निवासी बंशी प्रजापति की पुत्री कुमारी कौशल्या के विवाह लिये, कोडरमा जिले के सतगावा बासोडीह निवासी रामबिलाश चौधरी की पुत्री के विवाह के लिये और गिरिडीह जिला के पीरटाँड प्रखण्ड के पालगंज़ निवासी धनराज शर्मा की पुत्री करिश्मा कुमारी की विवाह के लिये विवाह सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।
उन तीनों बेटियों के विवाह के लिये प्रदान किये गए विवाह सामग्री में दीवान पलंग, सोफा सेट, फ्रिज, अलमीरा, ड्रेसिंग, कूलर, बर्तन सेट, गद्दा, तकिया, टेलीविजन, पंखा, मिक्सर, रूम हीटर, ट्रॉली बैग, दीवार घड़ी, मोबाइल,सिलाई मशीन के अलावे मंडप खर्च हेतु नगद धनराशी भी उपहार स्वरूप दिया गया।
देश वासियों को आर्थिक मज़बूती प्रदान कर रही राधास्वामी संगठन
संगठन के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि राधास्वामी संगठन निरंतर संपूर्ण झारखण्ड एवं देश वासियों को आर्थिक मज़बूती प्रदान करने के साथ अपने अनेकों योजनाओं से लाभांवित कर रही है। कहा कि राधास्वामी का कार्य जन जन में एक प्रथम विकल्प के रूप सराहा जा रहा है। श्री सिन्हा ने बताया कि सम्पूर्ण भारत के सभी क्षेत्र में निरंतर जन जन तक संगठन के सभी योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है जो काफ़ी सराहनीय कार्य है।
हजारों लोग हो चुके है लाभान्वित
श्री सिन्हा ने बताया कि संगठन की ओर से झारखण्ड के गिरिडीह जिला में अब तक हजारो बच्चियों को राधास्वामी कन्यादान योजना से विवाह सामग्री, शिक्षा योजना नचिकेता छात्रवृति योजना से सैकड़ों बच्चों की शिक्षा में सहयोग, वाहन योजना के तहत हजारो लाभुकों को संगठन के ओर से सहयोग एवं आवास योजना के माध्यम से आवास मुहैय्या किया गया है।
संगठन से जुड़ें और लाभ लें : अनीशा सिन्हा
मौके पर जिला प्रभारी अनिशा सिन्हा ने कहा कि
जिन ग्रामीणों को जिन किसी भी क्षेत्र में लाभ की आवश्यकता है, उन सभी को उनके ज़रूरत के अनुरूप लाभ मुहैया कराने का संगठन प्रयास करती है। बताया कि यह सभी सहयोग संगठन से जुड़े सदस्यों को दिया जाता है। कहा कि संगठन के विभिन्न योजनाओं के नियमानुसार प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है। प्रमाणपत्र प्राप्त लोग संगठन के सदस्य है और उन्हें निश्चित लाभ दिया जाता है। उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जो लोग अब तक संगठन से नहीं जुड़े है वो सभी संगठन से जुड़ कर सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और संगठन के परिवार के सदस्य बने।
कार्यक्रम में थे उपस्थित
मौके पर कार्यालय प्रभारी अमित कुमार,प्रखंड प्रभारी बेंगाबाद सह गाण्डेय विधानसभा प्रभारी समीम अख्तर, पंचायत प्रतिनिधि बेबी देवी, संगीता देवी, दिनेश कुमार, सहादत अंसारी, जानकी देवी, सनाउल्लाह, सकिला बानो, रामदेव महतो, पंकज कुमार, रजाउद्दीन, अनीता देवी, बेबी देवी, शिप्रा देवी, सरिता शर्मा, बालेश्वर वर्मा, इकबाल अंसारी, रहमान अंसारी, कमरुल अंसारी आदि लोग मौजूद थे।