अवैध लॉटरी टीकट का एक धंधेबाज चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल

 

 

GIRIDIH (गिरिडीह)। पचम्बा थाना की पुलिस ने अवैध लॉटरी टीकट की बिक्री के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त पचम्बा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी स्व0 रास बिहारी प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार सिन्हा उर्फ रिंकू सिन्हा है।

 

बता दें कि इन दिनों शहरी क्षेत्र ऑनलाइन लॉटरी का कारोबार काफी फल फूल रहा है। व्हाट्सअप के माध्यम से लॉटरी टीकट की खरीद बिक्री हो रहा है। इस धंधे में कई लोग शामिल हैं। बीते दिनों नगर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुनः उसी कारोबार में शामिल एक युवक को पचम्बा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

डीएसपी संजय राणा ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त कृष्णा कुमार सिन्हा उर्फ रिंकू सिन्हा के विरुद्ध पचम्बा थाना कांड संख्या 121/23 दिनांक 28.09.23 धारा 419/420 भा0द0वि0 & (7)(3) lotary regulation 1998 & 13(A) Public gambling Act 1976 के तहत मामला दर्ज है। उक्त प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है।