घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराने वाले पिता पुत्र गिरफ्तार

◆दोनों के विरुद्ध दर्ज हुआ देशद्रोह का मुकदमा

 

 

MURADABAD (मुरादाबाद)।  मुरादाबाद में थाना क्षेत्र के बुढ़ानपुर अलीगंज गांव में घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया है. पड़ोसियों ने झंडा फहराते युवक का वीडियो बनाकर ट्विटर पर वायरल कर दिया. इस पर हरकत में आई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

अलीगंज बुढानपुर गांव के रईस के मकान पर एक युवक का पाकिस्तानी झंडा फहराते हुए वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में युवक छत पर झंडा फहरा रहा है तो कुछ लोग सीढ़ियों पर खड़े उससे बात कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद सक्रिय हुई पुलिस रईस के घर पहुंची तो वहां पाकिस्तानी झंडा लगा मिला. पुलिस ने झंडा कब्जे में लेने के साथ ही रईस और उसके बेटे सलमान को गिरफ्तार कर लिया.

बुढानपुर अलीगंज में पाकिस्तानी झंडा फहराने के मामले में नेपा चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी रईस और उसके 25 साल के बेटे सलमान के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. सलमान की गांव में दर्जी की दुकान है. परिवार में सलामन के अलावा दो छोटे भाई-बहन और हैं.

 

ब्यूरो रिपोर्ट