प्रधानमंत्री आज दिखाएंगे रांची- हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी

◆27 सितंबर से नियमित दौड़ेगी रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन

 

VANDE BHARAT TRAIN NEWS

(वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची से पश्चिम बंगाल की राजधानी से सटे हावड़ा जंक्शन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को आज रविवार 24 सितंबर को हरी झंडी दिखाएंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब रांची से हावड़ा के बीच भी दौड़ेगी. 27 सितंबर से इस ट्रेन का नियमित परिचालन इस रूट पर शुरू हो जाएगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज के समय में लोगों की सबसे पसंदीदा ट्रेन है. यह ट्रेन आरामदेह तो है ही, इसकी स्पीड भी अच्छी है. हालांकि, इस ट्रेन में यात्रा करना थोड़ा ज्यादा ही महंगा है. बाबजूद इसके बुलेट ट्रेन से पहले यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन लोगों को खूब भा रहा है.

 

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल ने जारी किया किराया सूची

रांची से हावड़ा तक की यात्रा एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) में करने के लिये आपको कैटरिंग सेवा के साथ 2200 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि बिना कैटरिंग सेवा की यात्रा 2045 रुपए कर सकेंगे. वहीं चेयर कार (सीसी) में कैटरिंग सेवा के साथ यात्रा करने के लिये आपको 1155 रुपए चुकाने होंगे, जबकि बिना कैटरिंग सेवा के 1030 रुपए में आप रांची से हावड़ा पहुंच सकते हैं.

एग्जीक्यूटिव क्लास में अन्य स्टेशनों का किराया

कैटरिंग सेवा के साथ अगर आप वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) में यात्रा करेंगे, तो आपको मुरी से हावड़ा का किराया 1980 रुपए और बिना कैटरिंग सर्विस के 1825 रुपए चुकाना होगा. इसी प्रकार कोटशिला से हावड़ा का कैटरिंग सेवा के साथ किराया 1915 रुपए और बिना कैटरिंग सेवा के 1760 रुपए, पुरुलिया से हावड़ा का किराया 1790 रुपए और 1635 रुपए है. चांडिल से हावड़ा का किराया 1640 रुपए और 1485 रुपए, तो टाटा से हावड़ा का किराया 1510 और 1355 रुपए है. खड़गपुर से हावड़ा का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1055 और 900 रुपए, रांची से पुरुलिया के लिए 1070 और 915 रुपए, रांची से टाटा का 1390 रुपए और 1235 रुपए, जबकि रांची से खड़गपुर का किराया कैटरिंग सेवा के साथ 1825 रुपए और बिना कैटरिंग सर्विस के1670 रुपए है.

चेयर कार में स्टेशनों का किराया

अगर आप एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का टिकट अफोर्ड नहीं कर सकते हैं, तो आप चेयर कार (सीसी) में भी सफर कर सकते हैं. इस क्लास में अगर आप कैटरिंग सेवा लेना चाहते हैं, तो आपको 1155 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा, जबकि बिना कैटरिंग सर्विस के आप 1030 रुपए का टिकट कटवा सकते हैं. इसी तरह मुरी से हावड़ा के लिए आपको कैटरिंग और बिना कैटरिंग के क्रमश: 1040 और 920 रुपए देने पड़ेंगे. कोटशिला से हावड़ा का किराया 1010 और 890 रुपए रखा गया है. पुरुलिया से हावड़ा तक की यात्रा के लिए आपको 955 रुपए और 830 रुपए का भुगतान करना होगा. चांडिल से हावड़ा का किराया 875 और 755 रुपए, टाटा से हावड़ा का 810 और 685 रुपए, खड़गपुर से हावड़ा का 585 और 460 रुपए, रांची से पुरुलिया के लिए 590 और 470 रुपए, रांची से टाटा के लिए 750 रुपए और 625 रुपए और रांची से खड़गपुर के लिए 960 रुपए और 840 रुपए का भुगतान करना होगा.

किराया सूची देखें :
इन स्टेशनों पर रुकेगी रांची- हावड़ा वंदे भारत

रांची से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी. 6:15 बजे मुरी स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 6 बजकर 17 मिनट पर रवाना होगी और 6 बजकर 39 मिनट पर कोटशिला पहुंचेगी. 6:40 बजे यहां से खुलेगी और 7:15 बजे पुरुलिया पहुंच जाएगी. पुरुलिया में दो मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन 7:17 बजे खुलेगी और 7:56 बजे चांडिल पहुंचा देगी. यहां से 5:57 बजे चलकर 8:40 बजे जमशेदपुर (टाटानगर) पहुंचा देगी. टाटा से 8:45 बजे यह ट्रेन खुलेगी और 10:30 बजे खड़गपुर पहुंच जाएगी. यहां दो मिनट रुकने के बाद 10:32 बजे खुलेगी और 12:20 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचा देगी.

हावड़ा से दोपहर 3: 45 बजे खुल रात 10: 50 बजे रांची पहुंचेगी वंदे भारत

हावड़ा से रांची के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर में 3:45 बजे खुलेगी और 5:18 बजे खड़गपुर स्टेशन पहुंच जाएगी. यहां दो मिनट रुकने के बाद वंदे भारत 17:20 बजे खुलेगी और शाम 7:05 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. टाटानगर में पांच मिनट का स्टॉपेज होगा. 7:10 बजे यहां से चलेगी और 7:54 बजे चांडिल पहुंचेगी. यहां एक मिनट रुकने के बाद 7:55 बजे रवाना होगी और 8:33 बजे पुरुलिया स्टेशन पर रुकेगी. यहां दो मिनट का स्टॉपेज होगा. ट्रेन 8:35 बजे खुलेगी और 9:14 बजे कोटशिला पहुंचा देगी. यहां एक मिनट रुकने के बाद 9:15 बजे रवाना होगी और 9:38 बजे मुरी स्टेशन पहुंच जाएगी. यहां से दो मिनट बाद यानी 9:40 बजे खुलेगी और रात के 10:50 बजे रांची पहुंचा देगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement