मनरेगा लोकपाल ने किया मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं की समिक्षात्मक बैठक

चैनपुर(Gumla). चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मनरेगा लोकपाल शहनवाज शेख ने बैठक कर चैनपुर प्रखंड में मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। वहीं मनरेगा कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।

बैठक के दौरान सभी पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की। उन्होंने ओन गोविंग योजनाओं का रिकार्ड अप टू डेट रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यस्थल पर मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं मजदूरों का मजदूरी भुगतान सही समय पर हो इसपर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश सभी पंचायत सचिवों को दिया। साथ ही लंबित योजनाओं हर हाल में समय पर पूरा करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर यह हिदायत दिया कि कार्य में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वहीं बैठक के बाद मनरेगा लोकपाल मालम पंचायत में चल रहे आम बगवानी, टीसीबी सहित कई योजनाओ का निरीक्षण भी किया। बैठक में मुख्य रुप से बीपीओ कांति कुमारी सहित सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सहित मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।