सीएसआर साझेदारों संग ईएसएल स्टील की विकास रणनीति पर मंथन

बोकारो : दिसंबर 2025 में ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपनी सीएसआर इकाई के माध्यम से सीएसआर पार्टनर्स मीट का आयोजन किया। बैठक का उद्देश्य प्रमुख एनजीओ भागीदारों और वरिष्ठ नेतृत्व के साथ अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करना, अनुभव साझा करना और सतत व समावेशी सामुदायिक विकास के लिए भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा करना रहा।

बैठक में ईएसएल के प्रमुख एनजीओ भागीदार सिटिज़न्स फाउंडेशन, अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन, ईएमपी बिंदी, ग्रामीण सेवा संघ, अविलीन फाउंडेशन और सीड्स के प्रतिनिधि शामिल हुए। ईएसएल स्टील लिमिटेड के वरिष्ठ नेतृत्व की ओर से रवीश शर्मा, डिप्टी सीईओ एवं होल-टाइम डायरेक्टर, और आनंद दुबे, मुख्य वित्तीय अधिकारी, बैठक में मौजूद रहे।

संवाद के दौरान शिक्षा, कौशल विकास, खेल, आजीविका संवर्धन और सामुदायिक कल्याण से जुड़ी सीएसआर पहलों की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही दीर्घकालिक सामाजिक प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए साझेदारियों को और सशक्त बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक को संबोधित करते हुए रवीश शर्मा ने कहा कि सतत सामुदायिक विकास सहयोग के बिना संभव नहीं है। एनजीओ साझेदार सीएसआर यात्रा की रीढ़ हैं, जो योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर प्रभाव में बदलते हैं। उन्होंने समावेशी, मापनीय और उद्देश्यपूर्ण पहलों के माध्यम से सक्षम समुदायों के निर्माण के लिए संयुक्त प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के तीरंदाजी विजेताओं, प्रशिक्षकों, परियोजना समन्वयकों और एनजीओ भागीदारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जमीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों, उत्कृष्टता और दृढ़ संकल्प को सराहा गया।

इस अवसर पर आनंद दुबे ने सामाजिक विकास में निरंतर निवेश और मजबूत साझेदारियों के माध्यम से जिम्मेदार विकास के प्रति ईएसएल स्टील लिमिटेड की प्रतिबद्धता दोहराई।

सीएसआर पार्टनर्स मीट के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट हुआ कि सहयोग, साझा जिम्मेदारी और समुदाय-केंद्रित दृष्टिकोण ही स्थायी सामाजिक बदलाव की आधारशिला हैं। ईएसएल स्टील लिमिटेड निरंतर साझेदारी और केंद्रित प्रयासों के जरिए अपने संचालन क्षेत्रों के आसपास के समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।