बोकारो: विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने एक सम्मान समारोह आयोजित कर मल्टी स्किल ट्रेनिंग के पहले बैच के 30 छात्रों को सम्मानित किया। ये सभी छात्र ‘होम अप्लायंसेस रिपेयर’ कोर्स में प्रशिक्षित हुए थे और 10 जुलाई 2025 को अंतिम मूल्यांकन परीक्षा पास कर चुके थे।
सम्मान समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण पिट्टा और सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके साथ सीएसआर विभाग और ट्रेनिंग पार्टनर संस्था ‘सीड्स’ की टीम भी कार्यक्रम में शामिल रही। अतिथियों ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
छात्रों ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण उनके जीवन में एक नई दिशा लेकर आया है। उन्होंने वेदांता ईएसएल और सीएसआर टीम का आभार प्रकट किया, जिन्होंने उन्हें यह अवसर प्रदान किया।
वेदांता ईएसएल के सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा ने कहा, “हुनर सिखाना ही असली सेवा है। हम हमेशा यह प्रयास करते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवा कुछ नया सीखें और अपने पैरों पर खड़े हों। हमें अपने छात्रों पर गर्व है और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।”
यह आयोजन महज एक प्रशिक्षण का समापन नहीं, बल्कि छात्रों के आत्मनिर्भर जीवन की शुरुआत का प्रतीक था। यह वेदांता ईएसएल की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत वह आसपास के गांवों को कुशलता, रोजगार और स्वाभिमान से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।