बोकारो: समाज सेवा के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाते हुए वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (बोकारो चैप्टर) और सिटिज़न्स फाउंडेशन के सहयोग से बोकारो के ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर (OHC), 16 खाता परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर वेदांता ईएसएल की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) इकाई के वॉलंटियरिंग अभियान “V for Society” के अंतर्गत आयोजित किया गया।
इस रक्तदान शिविर में ईएसएल के कर्मचारियों, व्यावसायिक साझेदारों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया। शिविर का उद्देश्य न केवल अस्पतालों में रक्त की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करना था, बल्कि मानवता, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित करना था।
इस आयोजन में कुल 60 प्रतिभागियों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुणाल दरिपा (प्रमुख – सीएसआर, ईएसएल) रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “यह शिविर एक स्वस्थ और करुणामयी समाज के निर्माण में सामूहिक प्रयासों की शक्ति को दर्शाता है।”
शिविर में विशेष अतिथि के रूप में सुरेश कुमार भुडिया (प्रमुख – आपदा प्रबंधन, रेड क्रॉस), डी. एन. चौबे (अध्यक्ष, रेड क्रॉस सोसाइटी, बोकारो), डॉ. प्रवीन पिट्टा (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ईएसएल) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
डॉ. प्रवीन पिट्टा ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा, “रक्तदान सिर्फ एक जरूरत नहीं, बल्कि सामाजिक सहयोग का प्रतीक है। यह पहल ईएसएल के समावेशी और सतत विकास की सोच को दर्शाती है।”
शिविर की चिकित्सा देखरेख और रक्त संग्रह प्रक्रिया को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने सुनिश्चित किया, जो देशभर में आपदा राहत, स्वास्थ्य सेवा और सामुदायिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
इस आयोजन के सह-आयोजक सिटिज़न्स फाउंडेशन ने भी शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। संस्था के संस्थापक गणेश रेड्डी के नेतृत्व में यह फाउंडेशन झारखंड सहित कई राज्यों में स्वास्थ्य, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और आजीविका के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।
वेदांता ईएसएल का यह प्रयास न केवल कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व का पालन है, बल्कि “Transforming for Good” विजन के तहत समाज में सकारात्मक और स्थायी परिवर्तन लाने की दिशा में एक प्रेरक पहल भी है।