बोकारो, झारखंड-2025:
ESL Steel Ltd. ने अपने बोकारो संयंत्र में सीमित परिचालन गतिविधियों के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) आपूर्ति हेतु इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है।
हस्ताक्षर समारोह में IOCL के कार्यकारी निदेशक श्री मनोज के. शर्मा और महाप्रबंधक श्री अमिया कुमार बेहरा तथा ESL Steel Ltd. के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक श्री रवीश शर्मा और मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री आनंद दुबे उपस्थित रहे।

समझौते पर अपनी बात रखते हुए श्री रवीश शर्मा, डिप्टी सीईओ एवं पूर्णकालिक निदेशक, ESL Steel Ltd. ने कहा: “IOCL के साथ यह साझेदारी संयंत्र में महत्वपूर्ण परिचालन कार्यों के लिए अधिक विश्वसनीय और कुशल ऊर्जा उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। LPG के स्थान पर PNG जैसे स्वच्छ और अधिक टिकाऊ ईंधन के उपयोग से हम परिचालन उत्कृष्टता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत कर रहे हैं।”
मुख्य बिंदु:
- चयनित परिचालन उपयोग के लिए PNG आपूर्ति की शुरुआत, LPG को बदलते हुए स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा विकल्प
- ऊर्जा उपलब्धता, सुरक्षा और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व में सुधार
- सतत ऊर्जा समाधान हेतु IOCL और ESL Steel Ltd. के बीच औद्योगिक साझेदारी को सुदृढ़ करना
यह समझौता ESL Steel Ltd. की परिचालन क्षमता और सतत ऊर्जा सुनिश्चितता को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

