बोकारो : बोकारो रेलवे स्टेशन के पास जियो टावरों से चोरी हुई बैटरियों के मामले में पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर केस का खुलासा कर दिया। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और चोरी की चार बैटरियां बरामद की गईं।
घटना का पूरा विवरण
5 जनवरी 2025 को बोकारो रेलवे स्टेशन के पास स्थित जियो के चार टावरों से चोरी कर ली गईं चार 12 वोल्ट की बैटरियां, जिससे टावर ठप हो गए। शिकायतकर्ता, उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा (जियो के एचएम सुपरवाइजर), ने 6 जनवरी को बालिडीह थाना में आवेदन देकर चोरी की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बालिडीह थाना में एफआईआर (कांड संख्या 06/25) दर्ज की।
पुलिस अधीक्षक, बोकारो के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
तेज कार्रवाई: आरोपियों की गिरफ्तारी और बैटरियों की बरामदगी
पुलिस टीम ने जांच के दौरान महज 24 घंटे में चोरी में शामिल दो आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से चोरी की गई चार बैटरियां, दो स्मार्टफोन और एक रिंच बरामद किया गया, जिसका इस्तेमाल बैटरियां खोलने में किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
- संचित कुमार (उम्र 24 वर्ष), पिता- जितेंद्र सिंह। स्थायी पता: गांव सुतार, थाना एनटीपीसी खैरा, जिला औरंगाबाद, बिहार। वर्तमान पता: गोविंद मार्केट, थाना बालिडीह, बोकारो।
- सुमित कुमार सिंह (उम्र 21 वर्ष), पिता- सूरजदेव सिंह। स्थायी पता: गोदाबली, थाना बालिडीह, जिला बोकारो।
बरामद सामान
- चार 12 वोल्ट की डीजी बैटरियां।
- दो स्मार्टफोन।
- बैटरियां खोलने में इस्तेमाल हुआ रिंच।
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
इस छापेमारी का नेतृत्व बालिडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने किया। टीम में सब-इंस्पेक्टर वीरमणि कुमार, अभिषेक कुमार, शशिकांत ठाकुर, जितेंद्र कुमार यादव, संदीप कुमार, अजय कुमार राय, हवलदार शोभापति मिंज, और सिपाही उमेश कुमार सिंह शामिल थे।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
जियो टावर की सेवाओं को जल्द बहाल कर दिया गया है। पुलिस की तेज़ कार्रवाई की वजह से स्थानीय निवासियों और जियो प्रबंधन ने राहत की सांस ली है और पुलिस की इस मुस्तैदी की जमकर सराहना की है।