वे़दांता ईएसएल स्किल स्कूल के छात्रों को मिली नौकरी, ऑफर लेटर समारोह आयोजित

बोकारो से बहुत ही प्रेरणादायक खबर आई है। वे़दांता ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर पहल, वे़दांता ईएसएल स्किल स्कूल ने सोमवार को अपने पहले बैच के छात्रों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर रचा। फील्ड टेक्नीशियन और होम अप्लायंसेस रिपेयरिंग (एमएसटी) ट्रेड के 25 छात्रों को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद नौकरी के ऑफर लेटर प्रदान किए गए।

इन सभी छात्रों का चयन आमधने प्रा. लि., नोएडा (Aamdhanae Pvt. Ltd.) में हुआ है, जहाँ उन्हें आकर्षक पैकेज पर नौकरी का अवसर मिलेगा। ऑफर लेटर पाकर छात्रों और उनके परिजनों के चेहरे पर गर्व और खुशी साफ झलक रही थी।

समारोह में ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीएफओ श्री आनंद दुबे और सीएसआर हेड श्री कुणाल दरिपा विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री दुबे ने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास को जीवन की सफलता का मूल मंत्र बताते हुए नए करियर की शुभकामनाएँ दीं। वहीं, श्री दरिपा ने इसे स्किल डेवलपमेंट और युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम पड़ाव बताया।

नौकरी का ऑफर लेटर प्राप्त करने के बाद छात्रों ने अपने भावुक अनुभव साझा किए और संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन फ्लैग वेव-ऑफ के साथ हुआ, जब सभी छात्र उत्साह और उमंग के साथ नोएडा रवाना हुए।

प्रोजेक्ट की पृष्ठभूमि
वे़दांता ईएसएल स्किल स्कूल एक आवासीय प्रशिक्षण केंद्र है, जहाँ युवाओं को रोजगारपरक ट्रेनिंग दी जाती है। यहाँ सोलर पीवी इंस्टॉलर, फील्ड टेक्नीशियन और फूड एंड बेवरेज सर्विस जैसे कोर्स संचालित होते हैं। अब तक 673 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिनमें से 500 से अधिक युवाओं को सफलतापूर्वक रोजगार मिल चुका है।