पार्टांड, झारखंड। ईएसएल स्टील लिमिटेड ने किसान दिवस 2025 के अवसर पर अपने प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम प्रोजेक्ट WADI के तहत पार्टांड में कॉमन रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन किया। इस पहल के जरिए कंपनी ने टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने और ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराया।
“समृद्ध राष्ट्र के लिए अन्नदाताओं का सशक्तिकरण” थीम के अनुरूप शुरू किया गया यह केंद्र किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों, तकनीकी सहयोग और ज्ञान आधारित सहायता से जोड़ने का माध्यम बनेगा। कंपनी का मानना है कि खेती को वैज्ञानिक और टिकाऊ बनाने से किसानों की आय के साथ-साथ आत्मनिर्भरता भी मजबूत होगी।
कॉमन रिसोर्स सेंटर को किसानों के लिए एक समग्र कृषि सहायता केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, जहां प्रशिक्षण, आधुनिक खेती तकनीकों का प्रदर्शन, कृषि विस्तार सेवाएं, सरकारी योजनाओं से जुड़ाव, विशेषज्ञ परामर्श और कृषि यंत्रों के लिए कस्टम हायरिंग सर्विस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किसानों को खेती से जुड़े कई संसाधन एक ही स्थान पर मिल सकेंगे।

केंद्र का उद्घाटन ईएसएल स्टील लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया। इस अवसर पर कुणाल दरिपा, सीएसआर टीम के सदस्य, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक फिलमून बिलुंग और स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक आदिवासी स्वागत के साथ हुई, जिसने प्रोजेक्ट WADI में स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी को दर्शाया।
कार्यक्रम के दौरान किसानों को मॉडल फार्म का भ्रमण कराया गया, जहां उन्नत खेती तकनीकों, नर्सरी मॉडल, आधुनिक कृषि पद्धतियों और सतत वृक्षारोपण से जुड़े तरीकों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया। किसानों ने इन तकनीकों को नजदीक से देखा और विशेषज्ञों से जानकारी भी प्राप्त की।
इस मौके पर WADI परियोजना से जुड़े लाभार्थी किसानों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि वैज्ञानिक खेती अपनाने से उनकी फसल की गुणवत्ता, उत्पादन, आय और आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। किसानों ने इस पहल को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उपयोगी और भविष्य उन्मुख बताया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सामुदायिक भोजन के साथ हुआ, जहां उपस्थित लोगों ने आत्मनिर्भर और समृद्ध ग्रामीण समाज के निर्माण के साझा संकल्प को दोहराया। ईएसएल स्टील लिमिटेड ने प्रोजेक्ट WADI के माध्यम से अपने परिचालन क्षेत्रों में किसानों को सशक्त बनाने और सतत ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए आगे भी निरंतर प्रयास जारी रखने की बात कही।

