वेब मीडिया समागम का सातवां स्थापना दिवस, भागलपुर बना डिजिटल पत्रकारिता का केंद्र

भागलपुर के आनंद उत्सव पैलेस, आनंदगढ़ में वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में वेब मीडिया समागम सह सातवां स्थापना दिवस समारोह भव्य रूप से आरंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में देशभर से आए वरिष्ठ पत्रकारों, वेब मीडिया प्रतिनिधियों, संपादकों और मीडिया विशेषज्ञों की मौजूदगी ने आयोजन को राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया। सत्रों का संचालन राष्ट्रीय सचिव मधूप मणि पिक्कू ने किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. संजय द्विवेदी, न्यूज़ 18 के ग्रुप एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह, बीजेपी बिहार मीडिया पैनलिस्ट डॉ. प्रीति शेखर, भागलपुर विधायक रोहित पांडे, वेब मीडिया जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, न्यूज़ 18 के एडिटर-इन-चीफ मनोज मल्याणी, न्यूज़ 18 के बिहार संपादक बृजमोहन सिंह, वेब मीडिया एसोसिएशन नेशनल के एग्जीक्यूटिव मेंबर विजय सिन्हा, कुमार आदित्य और भागलपुर जिला अध्यक्ष श्यामानंद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि वेब मीडिया आज लोकतंत्र की रीढ़ बन चुका है। इसकी सबसे बड़ी ताकत जनपक्षीयता और निर्भीकता है। उन्होंने कहा कि डिजिटल पत्रकारिता लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण, पारदर्शिता बढ़ाने और आम जनता की आवाज को मजबूती से सामने लाने का सशक्त माध्यम बन चुकी है।

प्रो. डॉ. संजय द्विवेदी ने कहा कि वेब मीडिया की सबसे बड़ी शक्ति उसकी गति है, लेकिन उसकी वास्तविक पहचान विश्वसनीयता से बनती है। तथ्य, संतुलन और संवेदनशीलता के बिना डिजिटल पत्रकारिता लंबे समय तक प्रभावी नहीं रह सकती। न्यूज़ 18 के ग्रुप एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल युग में खबर पहले देने से ज्यादा जरूरी है सही और सत्य खबर देना। उन्होंने वेब पत्रकारों से क्लिक से अधिक विश्वसनीयता पर ध्यान देने की अपील की।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने स्वागत भाषण में कहा कि वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया केवल एक संगठन नहीं, बल्कि सत्य, साहस और संवेदनशील पत्रकारिता का साझा मंच है। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य वेब पत्रकारों को एकजुट कर उन्हें प्रशिक्षण, संरक्षण और पहचान दिलाना है, ताकि छोटे शहरों और कस्बों से उठने वाली आवाजें भी राष्ट्रीय मंच तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकें। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन ने अतिथियों को अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न और बुके भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान, भाजपा नेता पवन पासवान, पूर्व उप महापौर डॉ. प्रीति शेखर सहित कई जनप्रतिनिधि और मीडिया जगत की प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं। तकनीकी सत्र में अमर उजाला के बिहार-झारखंड हेड कुमार जितेंद्र ज्योति ने डिजिटल कंटेंट की विश्वसनीयता पर जोर देते हुए कहा कि गूगल वेब मीडिया के कंटेंट और वीडियो का गहन मूल्यांकन करता है, इसलिए वेब पत्रकारों को आपाधापी से बचते हुए प्रमाणिक और स्तरीय सामग्री तैयार करनी चाहिए।

न्यूज़ 18 बिहार-झारखंड के एडिटर ब्रज मोहन सिंह ने वेब मीडियाकर्मियों की चुनौतियों और मुख्यधारा में उनकी बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं इनपुट एडिटर मनोज मल्याणी ने खबरों के चयन और प्रस्तुति को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। पंजाब केसरी डिजिटल के बिहार-झारखंड हेड प्रवीण झा ने वेब मीडिया की तकनीकी बारीकियों से पत्रकारों को अवगत कराया।

समागम के पहले दिन आयोजित खुले अधिवेशन में पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी, मिथिलेश मिश्रा, चंदन कुमार, सुरभित दत्त, गणपत आर्यन, संतोष झा और अनुपमा कौशल सहित कई वेब पत्रकारों ने बेबाकी से अपने विचार रखे। वक्ताओं ने वेब पत्रकारों की सुरक्षा, मान्यता, संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. अमित रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि देश के कोने-कोने से आए वेब पत्रकारों और अतिथियों की सहभागिता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वेब पत्रकारिता का भविष्य मजबूत और उज्ज्वल है। समागम का समापन वेब पत्रकारिता को और अधिक सशक्त, विश्वसनीय और जनोन्मुखी बनाने के संकल्प के साथ हुआ, जबकि आगामी सत्रों और कार्यक्रमों के साथ आयोजन जारी रहेगा।

भागलपुर में आयोजित यह वेब मीडिया समागम इस बात का स्पष्ट संकेत है कि वेब मीडिया अब हाशिये पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मुख्यधारा में अपनी निर्णायक भूमिका निभा रहा है।