सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ONGC ने बोकारो यातायात पुलिस को 31 बैरिकेड सौंपे

बोकारो : सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ओएनजीसी (CBM परिसंपत्ति, बोकारो) ने जिला प्रशासन बोकारो की पहल पर 12 दिसंबर 2025 को बोकारो यातायात पुलिस को 31 बैरिकेड सौंपे। कार्यक्रम का संचालन हस्तशिल्प विकास संस्थान, हजारीबाग द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त अजय नाथ झा थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में ओएनजीसी CBM परिसंपत्ति प्रबंधक टी आर उन्नीकृष्णन नायर, जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज और यातायात डीएसपी विद्याशंकर मौजूद रहे। इसके अलावा परिसंपत्ति आलंबन प्रबंधक बिपिन कुमार, सब सर्फेस प्रबंधक आलोक दास, भूतल प्रबंधक बिपिन प्रसाद, मानव संसाधन प्रमुख दयानंद कालुंदिया, हेड ड्रिलिंग सर्विसेस अपूर्वा ज्योति बोरा़, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं समन्वयक – CSR) डॉली कुमारी, प्रभारी सुरक्षा विष्णु पांडेय, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन इंचार्ज अजय कुमार दास, रामबहाल सिंह, राजभाषा पदाधिकारी शशि कुमार और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त अजय नाथ झा ने ओएनजीसी द्वारा सड़क सुरक्षा को मजबूत करने में दिए गए सहयोग की सराहना की और कहा कि यह पहल सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा जन-जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

अपने संबोधन में ONGC CBM एसेट बोकारो के एसेट मैनेजर टी आर उन्नीकृष्णन नायर ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि गंभीर चिंता का विषय है और इसे रोकना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि ओएनजीसी न सिर्फ ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है, बल्कि अपने परिचालन क्षेत्र के समुदायों के प्रति भी पूरी तरह समर्पित है। बैरिकेड्स का यह हस्तांतरण बोकारो में सुरक्षित यातायात व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में उनका महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने जिला प्रशासन के साथ मिलकर सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं को न्यूनतम करने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।

कार्यक्रम का संचालन नरेश ठाकुर, सचिव, हस्तशिल्प विकास संस्थान, हजारीबाग द्वारा किया गया। मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष संजय गोप, निशिकांत सिंह, सुरेंद्र कुमार सहित यातायात पुलिस के कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।