– मुख्य अतिथि आईजी सुनील भास्कर ने दी प्रेरक सीख
बोकारो : ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति, बोकारो में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आयोजन 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य कर्मचारियों में ईमानदारी, पारदर्शिता और संगठनात्मक नैतिकता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

सप्ताह के अंतर्गत 31 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महानिरीक्षक (आईजी) उत्तरी छोटानागपुर, सुनील भास्कर (भारतीय पुलिस सेवा) उपस्थित रहे। उनका स्वागत परिसंपत्ति प्रबंधक टी. आर. उन्नीकृष्णन नायर ने शॉल और पौधा भेंट कर किया।
अपने प्रेरक उद्बोधन में सुनील भास्कर ने कहा कि सतर्कता केवल भ्रष्टाचार-निरोध का उपाय नहीं, बल्कि जीवन और कार्य की एक नैतिक शैली है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा के साथ करें, ताकि संस्था की विश्वसनीयता और कार्यक्षमता बनी रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख सब सर्फेस टीम आलोक दास, प्रमुख ड्रिलिंग बलबीर सिंह, प्रमुख मानव संसाधन दयानंद कालुंदिया, आलंबन प्रबंधक विपिन कुमार, भूतल दल प्रमुख विपिन प्रसाद, प्रमुख इंजीनियरिंग सर्विसेज मानस कुमार रॉय, प्रमुख कूप सेवाएं दिलीप कुमार सहित सभी विभागों के प्रमुख, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन और आयोजन मानव संसाधन एवं सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में दयानंद कालुंदिया ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सतर्कता जागरूकता केवल एक सप्ताह का आयोजन नहीं, बल्कि यह जीवन और कार्य संस्कृति का स्थायी अंग होना चाहिए।
इस अवसर पर ओएनजीसी परिसर में पारदर्शिता, सत्यनिष्ठा और जवाबदेही को सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया गया, ताकि संगठन “ईमानदारी ही सर्वश्रेष्ठ नीति है” के सिद्धांत पर निरंतर अग्रसर रहे।

