गोमिया में ‘We’re your Friends in Uniform!’ अभियान के तहत प्रेरक कार्यक्रम, स्वयंसेवकों को किया गया सम्मानित

गोमिया, 14 जुलाई 2025 : बोकारो पुलिस द्वारा जनसहभागिता और सामाजिक चेतना को सशक्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान ‘We’re your Friends in Uniform!’ के अंतर्गत गोमिया थाना परिसर में एक प्रेरक यातायात जागरूकता सह स्वयंसेवक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी गोमिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम ने समाज के उन नायकों को सम्मानित किया, जिन्होंने चुपचाप, निःस्वार्थ भाव से विभिन्न त्योहारों और जन आयोजनों में विधि-व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन का सक्रिय सहयोग किया।

इन स्वयंसेवकों को प्रशासन की ओर से एक-एक हेलमेट देकर सम्मानित किया गया — यह केवल एक सुरक्षा उपकरण नहीं, बल्कि सचेत नागरिकता और जिम्मेदार समाज का प्रतीक बना।

कार्यक्रम के दौरान सभी स्वयंसेवकों ने यह संकल्प लिया कि वे यातायात नियमों का दृढ़तापूर्वक पालन करेंगे, दूसरों को भी प्रेरित करेंगे और सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाएंगे। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि किसी भी सड़क दुर्घटना की स्थिति में तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने, घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने और प्रशासन को सूचित करने में वे तत्परता से कार्य करें।

कार्यक्रम में यह संदेश गूंजा कि प्रशासन और जनता जब कंधे से कंधा मिलाकर चलें, तो हर चुनौती आसान हो जाती है। यह आयोजन न केवल जागरूकता का माध्यम बना, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी, सहभागिता और सुरक्षा के प्रति संकल्प का प्रतीक भी बना।

पुलिस और समाज का यह संवाद, ‘हम आपके मित्र हैं — वर्दी में’, अब एक नई ऊर्जा और विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है, जहां हर नागरिक यातायात नियमों का प्रहरी और आपदा में साथी बनने को तैयार है।