चीरा चास स्थित वृत्ति डायलिसिस सेंटर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सेवाएं बहाल
बोकारो: जिले के किडनी रोगियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लंबे समय से बाधित चल रही चीरा चास स्थित वृत्ति डायलिसिस एलएलपी हॉस्पिटल में अब पुनः डायलिसिस सेवा शुरू कर दी गई है। यह संभव हो पाया है उपायुक्त अजय नाथ झा की पहल और प्रभावी हस्तक्षेप से।
मंगलवार शाम उपायुक्त ने अपने कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ. ए.बी. प्रसाद और वृत्ति डायलिसिस एलएलपी हॉस्पिटल प्रबंधन के रवि कुमार के साथ बैठक की। बैठक में योजनागत भुगतान से संबंधित विवाद, प्रशासनिक सहयोग और जनहित को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य को सर्वोपरि बताते हुए डायलिसिस सेवा को शीघ्र शुरू करने की अपील की, जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने तत्क्षण सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
बैंक ऋण से मिलेगा वित्तीय संबल
सेवा पुनः प्रारंभ करने के फैसले के साथ उपायुक्त ने अस्पताल को वित्तीय स्थिरता देने के लिए बैंक ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया, जिससे भविष्य में सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें।
योजना के भुगतान विवाद का समाधान
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस सेवा दी जाती थी, लेकिन भुगतान में देरी के कारण अस्पताल प्रबंधन ने सेवा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया था। उपायुक्त की पहल पर अब इस समस्या का समाधान कर लिया गया है और सेवाएं पुनः बहाल कर दी गई हैं।
स्थानीय मरीजों को मिलेगा लाभ
डायलिसिस सेवा की बहाली से जिले के किडनी मरीजों को अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा न केवल मरीजों के लिए सुलभ उपचार सुनिश्चित करेगी, बल्कि उनके आर्थिक और मानसिक बोझ को भी कम करेगी।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। यह समन्वित प्रयास मरीजों के हित में प्रशासनिक सक्रियता का उत्कृष्ट उदाहरण है।