गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में ICAR-IIB के छात्रों का स्टडी टूर

बोकारो : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में शनिवार को आईसीएआर-आईआईबी (भारत सरकार) घटखटंगा, रांची के बी.टेक. बायोटेक्नोलॉजी के 28 छात्रों की टीम अपने कोर्स लीडर वैज्ञानिक सूर्यकांत मानिक और तीन प्राध्यापकों के साथ स्टडी टूर पर पहुंची। यह दौरा उनके कोर्स कर्रिक्यूलम का हिस्सा है।

कालेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरूहार ने छात्रों का स्वागत किया। ज्ञात हो कि दोनों संस्थानों के बीच मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) है, जिससे इस दौरे का आयोजन संभव हुआ। छात्रों ने विभिन्न प्रयोगशालाओं, कार्यशालाओं और विभागों का दौरा किया, जहां उन्हें तकनीकी और वैज्ञानिक प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।

इस दौरान छात्रों के जलपान और भोजन की सुचारु व्यवस्था की गई, जिसमें डॉ. मनोजित डे, प्रो. अपूर्बा सिन्हा, प्रो. कृतिका चौधरी, श्री अनिल सिंह, प्रो. गौतम कुमार और प्रो. सुमीत कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस सफल आयोजन के लिए आईसीएआर-आईआईबी के निदेशक डॉ. सुजोय रक्षित को विशेष साधुवाद दिया गया।

संस्थान के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह और सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने इस दौरे की सफलता पर सभी को बधाई दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement