बोकारो: सरना स्थल में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

बोकारो, 9 अगस्त 2024: सेक्टर 12 स्थित सरना स्थल में सरना विकास समिति द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बोकारो इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक नगर सेवाएं, राज कुमार पात्रों ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया और इस विशेष दिन की शुरुआत की।

Advertisement

कार्यक्रम में आदिवासी समाज के महिला और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए। मांदर और नगाड़ा की धुन पर थिरकते हुए, उन्होंने अपनी संस्कृति का उत्सव मनाया। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार, पुजारी सुभाष पाहन ने पूजा अर्चना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संजू सामंता ने की, जबकि संचालन का जिम्मा उपाध्यक्ष बलदेव उरांव ने संभाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलाब चंद्र उरांव ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी और आदिवासी समाज के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में कुलदीप तिर्की, ओमप्रकाश भगत, नकुल उरांव, विनय उरांव, विश्वनाथ उरांव, शंकर उरांव, अर्जुन उरांव, सिकंदर टोप्पो, सुनील उरांव, विष्णु, सूर्याकांत कच्छप, पतरस उरांव, नरायण उरांव, जगरनाथ उरांव, चमन उरांव, रंजीत केरकेट्टा, सौहदरी भगत, पलहो उरांव, वीना उरांव, तनु तिर्की, पूनम उरांव, और पुष्पा उरांव सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं। इस आयोजन ने आदिवासी समाज के लोगों को एकजुट होकर अपनी संस्कृति और परंपराओं को मनाने का एक अनोखा अवसर प्रदान किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *