बोकारो की समस्याओं को लेकर इस्पात मंत्री से मिले सांसद ढुल्लू महतो

बोकारो ः धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो स्टील प्लांट के इस्पात कर्मियों, ठेका मजदूरों, पूर्व कर्मचारियों, विस्थापितों और नगरवासियों की समस्याओं से केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी को अवगत कराते हुए मामलों के समाधान के लिए इस्पात मंत्री से क्षेत्र दौरा करने का आग्रह किया। सांसद की अपील पर इस्पात मंत्री ने सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया है।
 सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीएसएल से सरोकार के मामलों से संबंधित चार पृष्ठों का ज्ञापन इस्पात मंत्री को सौंपा है। इनमें इस्पात कर्मियों का 39 महीना का वेज रिवीजन का एरियर, ठेका मजदूरों को पूरा वेतन की गारंटी, ठेका मजदूरों के निधन पर उनके आश्रित को नौकरी, टेंडर बदलने पर मजदूर नहीं बदलना, सभी टाइप के क्वार्टर की लिजिंग, लीज लाइसेंस का भाड़ा एक समान करना, सम्पूर्ण अधिग्रहित जमीन पर उद्योग लगाना या खाली जमीन रैयतों को वापस करना, विस्थापितों का आरक्षण बहाल करना, अप्रेंटिस की ज्वाइनिंग, बोकारो हवाई अड्डा चालू करना, फुटबॉल मैदान को विश्व स्तरीय बनाना, पुनर्वास क्षेत्रों के विस्थापितों को निशुल्क बिजली-पानी, बंद पड़े भवनों का उपयोग, नगरवासियों के बच्चों को भी बीएसएल द्वारा संचालित डीएवी स्कूल में नामांकन, मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव कराना, बीस किलोमीटर तक क्षेत्र के विकास में योगदान, नगर वासियों को उचित दर पर पानी-बिजली आदि मामले शामिल हैं।
उक्त जानकारी जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने दी है। उन्होंने कहा कि सांसद ढुलू महतो ने चुनाव जीतने के साथ ही समस्याओं को गंभीरता से लेकर लोगों में विश्वास जगा दिया है कि सांसद के कार्यकाल में सकारात्मक काम होंगे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement