कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने किया पौधरोपण

बोकारो ः पूर्व सैनिक सेवा परिषद, बोकारो की ओर से कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह की परिकल्पना के साथ विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला का आरंभ शनिवार को संत मेरिज विजन इंटरनेशनल स्कूल, चीरा चास में 25 फलदार सहित बहुउपयोगी पौधरोपण से हुआ। परिषद के राकेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत आम, अमरूद, कटहल, नारियल सहित अन्य 25 बहुउपयोगी पौधे लगाए गए।
श्री मिश्र ने सदस्यों को अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने और पर्यावरण संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक पेड़-एक जिंदगी अभियान की जरूरत है। पेड़ पौधों से हमें जीवन जीने के लिए जरूरी प्राणवायु ऑक्सीजन मिलती है।
संत मेरिज विजन इंटरनेशनल स्कूल के सचिव कुमार शैवाल ने कहा कि पेड़-पौधे बरसात कराने में मददगार होते हैं। पेड़ धरती का श्रृंगार होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधरोपण करना चाहिए। पेड़ ही जीवन है। पेड़-पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। श्री शैवाल ने पौधरोपण के लिए स्कूल का चयन करने पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद, बोकारो के प्रति आभार जताया।
इस दौरान संगठन के मंत्री संजीव कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक राजहंस, राजकुमार सिंह, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, मनीष चंचल, सुनील कुमार, परमहंस, मनोज पांडेय, निकेश कुमार गिरि, राजीव रंजन सिन्हा, अमित सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, चंदन कुमार सिंह, सभ्यता पुष्प, अर्चना शर्मा, अशोक कुमार वर्मा सहित स्कूल कर्मी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement