आरा मिल में छापामारी, अवैध लकड़ी जब्त

गोमिया ः गोमिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्वांग स्थित लकडी आरा मिल में शनिवार को डीएफओ संदीप शिंदे ने दल-बल के साथ छापामारी कर कीमती लकड़ियां जब्त कर गोमिया स्थित वन विभाग कार्यालय में जमा कराया। इसमें कुछ चिरान और बोटा लकड़ी भी थी। गौरतलब हो कि तीन दिनों में दो लकडी शॉ मिल में छापामारी से अवैध रूप से चलने वाले आरा मिल मालिकों में हड़कंप है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement