गोमिया में ग्रामीण पत्रकारों की बैठक आयोजित

गोमिया ः ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एआईएसएमजेडब्लूए) की बोकारो ग्रामीण जिला स्तरीय बैठक गोमिया स्थित स्वांग में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बोकारो जिला ग्रामीण के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिन्हा ने की और संचालन जिला महासचिव शिवशंकर नोनिया उर्फ पप्पू चौहान ने किया। बैठक में पत्रकारों की समस्या और उसके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों की जो भी समस्या होती है, उसे एसोसिएशन के वरीय पदाधिकारी हल करने का प्रयास करते हैं। आगे भी कोई समस्या होगी, उसका भी संगठन समाधान करने की कोशिश करेगा। अन्य पत्रकारों ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में पत्रकारों की भूमिका और भी बढ़ गई है। इसलिए पत्रकारिता का जो मूल कर्तव्य है, उसका पालन करते हुए चुनौतियों का सामना करना है। पत्रकार साथी अपना काम ईमानदारी करें, यही उनका धर्म है। बैठक में एसोसिएशन का जिला स्तर पर एक वृहद बैठक पर विचार विमर्श किया गया।
 बैठक में संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सलाहकार सुभाष कटियार, बोकारो ग्रामीण जिला के संरक्षक अनंत कुमार, विल्सन फ्रांसिस और शैलेंद्र श्रीवास्तव उर्फ ददन, बोकारो जिला शहरी के अध्यक्ष अरविंद कुमार सहित वरीय पदाधिकारियों में राजकुमार, रोशन प्रमाणिक, अमिताभ सिन्हा, कहकशां फारुकी, दिलीप कुमार, जितेंद्र प्रसाद चौहान, शमशेर आलम, बॉबी राज, मुकेश कुमार, जीवन सागर, ओंकार नाथ मिश्रा, विजय कुमार साव, अमर कुमार, प्यारेलाल, विश्वकर्मा भारती, मो सेराज अंसारी, प्रवीण कुमार,  प्रवीण कुमार, जितेंद्र पासवान आदि मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *