बोकारो चैम्बर के चुनाव में 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, शेष 10 का चुनाव 21 को

बोकारो ः बोकारो चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो. आर डी उपाध्याय की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में जिले के चास व बेरमो अनुमंडल से चुनकर आने वाले कुल 21 प्रतिनिधियों में 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए, जबकि शेष 10 का चुनाव मतदान प्रक्रिया के तहत आगामी 21 जुलाई को सम्पन्न होगा और मतों की गिनती 22 जुलाई को होगी। उक्त बैठक में श्री उपाध्याय के अलावा चुनाव पदाधिकारी अंजनी कुमार (रूपक) एवं अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित थे। 
उक्त जानकारी देते हुए बोकारो चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो. आर डी उपाध्याय ने बताया कि बैठक में बोकारो जिला से आए सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि बेरमो अनुमण्डल से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र भरा और तीनों निर्विरोध विजयी घोषित किए गए। इनमें नरेन्द्र कुमार सिंह, प्रेमराज गोयल और कृष्ण कुमार चांडक निर्विरोध विजयी घोषित हुए।
बोकारो औद्योगिक क्षेत्र से सिद्धार्थ पारख, अजय कुमार केडिया और प्रदीप कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चूंकि, तीन पद के विरुद्ध तीन ही प्रत्याशी खड़े हुए, इसलिए इन तीनों को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया है।
बोकारो स्टील सिटी के अन्तर्गत पांच पद के विरुद्ध पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा, जिनमें महेश कुमार गुप्ता, कुमार अमरदीप, राजकुमार जायसवाल, विपिन अग्रवाल तथा प्रकाश कोठारी के नाम शामिल हैं। इन तीनों को भी निर्विरोध विजयी घोषित किया गया है।
चास अनुमंडल में चूंकि 10 पद के विरुद्ध कुल तेरह 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, जबकि एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया, इसलिए 12 प्रत्याशी होने के कारण चास अनुमंडल के लिए 21 जुलाई को मतदान होगा। इस क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वालों में अनुप कुमार भालोटिया, विनय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मनोज कुमार चौधरी, राजेश कुमार पोद्दार, रविशंकर प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार जायसवाल, संजय बैद, संजय कुमार अग्रवाल, सिद्धार्थ जैन व सुभाष कुमार चौरड़िया हैं। एक प्रत्याशी हरवंश सिंह सलूजा ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। चास अनुमण्डल के लिए 21 जुलाई 2024 को चास, बोकारो, बालीडीह से चैम्बर के सभी सदस्य चैम्बर भवन गरगा पुल, चास में अपना मतदान करेंगे। परन्तु जैनामोड़, फुसरो, बेरमो और पेटरवार के सभी सदस्य अपना मत फुसरो में डालेंगे। यह मतदान पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। तत्पश्चात दिनांक 22 जुलाई 2024 को मतपत्र की गिनती होगी और उसी दिन विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement