बोकारो थर्मल में बारह दिनों से बंद है एटीएम, नागरिकों को परेशानी


बोकारो थर्मल ः 
बोकारो थर्मल में इन दिनों एसबीआई एवं बीओआई के सभी एटीएम शोभा की वस्तु बनकर रह गये हैं। शोभा की वस्तु बन जाने एवं एटीएम में कैश नहीं रहने के कारण एक ओर जहां आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर एटीएम का शटर गिराकर बंद रखा जाता है और यदि एटीएम खुले हुए हैं तो उसमें कैश ही नदारद रहता है। वर्तमान में बोकारो थर्मल स्थित एसबीआई के बैंक परिसर स्थित पिछले 12 दिनों से बंद पड़े हुए हैं। पिछले दिनों जोरों की बारिश के साथ ठनका गिरने से एसबीआई एवं इसकी शाखा स्थित एटीएम का पूरा सिस्टम जल गया था। बैंक का सिस्टम तो दो दिनों बाद दुरुस्त कर लिया गया, परंतु एटीएम अभी भी खराब पड़ा हुआ है। एटीएम की मरम्मत को लेकर बोकारो एवं रांची से टीम आने के बाद भी उसे चालू नहीं किया जा सका है। दूसरी ओर बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तो कभी भी कैश ही नहीं रहता है। इसके बावजूद उसे खोलकर रख दिया जाता है। बोकारो थर्मल में काॅलोनी सबस्टेशन के सामने, एसबीआई परिसर एवं पावर प्लांट में एसबीआई का कुल पांच एटीएम है। जबकि बीओआई परिसर में एक कुल छह एटीएम लगाये गये हैं। दोनों ही बैंकों के एटीएम में कैश नहीं रहने के कारण उसे बंद कर रखा जाता है। इस संबंध में बैंक के प्रबंधक से पूछे जाने पर उनका कहना था कि एटीएम की मरम्मत का कार्य जारी है, जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement