GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले में अवैध खनिज पदार्थों का खनन एवं परिवहन का कारोबार इन दिनों काफी फल फूल रहा है। इस धंधे में कई सफेदपोश लोग भी शामिल है। हालांकि इसके रोकथाम के लिए जिला टास्क फोर्स की टीम के साथ साथ खनन विभाग और जिला पुलिस महकमा भी पूरी मुस्तैदी से जुटी है। बाबजूद यह धंधा यहां काफी फलफूल रहा है।
खनिज पदार्थों का अवैध खनन औऱ परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिला खनन पदाधिकारी सत्यजीत एवं खान निरीक्षक अभिजीत मजूमदार द्वारा लगातार छापामारी भी की जा रही है। ताकि पत्थर, बालू, कोयला के साथ साथ ढिबरा का अवैध कारोबार पर अंकुश लग सके।
इसी क्रम में शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी एवं खान निरीक्षक ने जिले के धनवार प्रखंड अंतर्गत परसन ओपी क्षेत्र से बिना परिवहन चालन के अवैध पत्थर परिवहन करते एक हाइवा संख्या Jh 12 q 8294 को जप्त किया। जिला खनन पदाधिकारी ने जब्त हाइवा को सुरक्षित अभिरक्षण में धनवार थाना को सुपर्द कर दिया है।
जिला खनन पदाधिकारी सत्यजीत ने बताया कि जब्त हाइवा के नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। साथ ही जुर्माना वसूली हेतु अग्रेतर कार्रवाई किया जाएगा।