◆हार से घबराना नहीं बल्कि दोगुने जोश से उसे जीत में बदलने का करना चाहिये प्रयास : मुकेश सिन्हा
◆डुमरी 11 ने सनाउल 11 को 2 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट का ट्रॉफी अपने नाम किया
Giridih (गिरिडीह)। राधास्वामी संगठन द्वारा जिले के बेंगाबाद प्रखण्ड क्षेत्र के खंडोली मैदान में आयोजित दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। जिसका फाइनल मैच सनाउल 11 बनाम डुमरी 11 के बीच खेला गया। सनाउल 11 ने पहले बल्लेबाजी कर 201 रन बनाकर डुमरी 11 को 202 रन का लक्ष्य दिया। वही जवाबी पारी खेलते हुए डुमरी 11 ने लक्ष्य साध कर 2 विकेट से मैच जीत लिया।
टूर्नामेंट के फाइनल में बतौर अथिति राधास्वामी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा, जिला प्रभारी अनीशा सिन्हा, बेंगाबाद प्रखंड सह गांडेय विधानसभा प्रभारी समीम अख्तर, जिला कार्यालय प्रभारी सह वाहन योजना प्रभारी अमित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिन्होंने विजेता टीम को 100000/- नगद और उपविजेता टीम को 50000/- से पुरस्कार के साथ ट्राफी देकर सम्मानित किया। वहीं मैच के मैन ऑफ दी मैच, मैन ऑफ दी सीरीज एवं मैच के एम्पायर आदि को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस दौरान राधास्वामी संगठन की ओर से गांडेय विधानसभा क्षेत्र की दो बच्चियों के विवाह हेतु विवाह सामग्री बतौर सहयोग दिया गया।
इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा ने टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाही करते हुए उन सभी को अच्छा प्रदर्शन करने के लिये आभार जताया। वहीं उन्होंने टूर्नामेंट में शामिल हुए अन्य सभी टीमों के खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि इंसानी जीवन प्रतिस्पर्धाओं से भरा हुआ है। इंसान को अपनी क्षणिक हार से घबराना नहीं चाहिये और पुनः दुगने जोश से उस हार को जीत में बदलने का प्रयास करना चाहिये।
मौके पर श्री सिन्हा ने राधास्वामी संगठन के कार्यों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि संगठन लगातार 14 वर्षो से जनकल्याण का कार्य कर रही है। कहा कि संगठन हर क्षेत्र में ग्रामीणों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। भविष्य में भी जन कल्याणकारी कार्य करती रहेगी। कहा कि संगठन खेल जगत में भी युवाओं के साथ है।
इस टूर्नामेंट के फाइनल के मौके पर संगठन के पंचायत प्रतिनिधि रामदेव महतो, मो राजाउद्दीन, सुंदरी देवी, मालती देवी, मो सनाउल्लाह, फारुख अंसारी, कलीम अंसारी, मासूम गुप्ता, सकुंतला देवी, रीना देवी, दिनेश वर्मा, नीतीश वर्मा के साथ सैकड़ों के संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद थे। इस टूर्नामेंट के आयोजन में सगठन के पंचायत प्रतिनिधियों का काफी सराहनीय योगदान रहा।