अवैध कोयला लदा पिकअप वैन जब्त, 3 टन कच्चा कोयला बरामद

GIRIDIH (गिरिडीह)। अवैध कोयला परिवहन की मिली गुप्त सूचना पर सरिया पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने जहां अवैध कोयला लदा एक पिकअप वैन संख्या WB41D 5816 को जब्त किया है। वहीं प्लास्टिक की बोरी में बंद लगभग 3 टन कच्चा कोयला बरामद किया है।

Advertisement

 

बताया गया कि एसडीपीओ बगोदर सरिया धनंजय राम को मिली अवैध कोयला परिवहन की सूचना पर उन्होंने सरिया थाना प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह को जांच का निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने रात्रि गश्ती दल के साथ कार्रवाई शुरू की। इस दौरान केशवारी से करीब आधा किलोमीटर की दुरी पर एक पिकअप वैन का चालक पुलिस गश्ती दल को देख वाहन छोड़ मौके से भाग गया।

 

पुलिस ने जब वाहन की जांच किया तो उसमे 100 बोरा कच्चा कोयला बरामद किया। पुलिस ने वाहन और कोयला को जब्त कर सरिया थाना में कांड संख्या 56/2024, दिनांक- 29/02/2024 में धारा-414/34 भादवि एवं 30 (ii) कोल माइन्स एक्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *