डुमरी (GIRIDIH)। डुमरी थाना क्षेत्र के ससारखो पंचायत के तिरंगा मोड़ बासोकांडो से अवैध कोयला लदा एक चारपहिया वाहन को ग्रामीण युवकों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीण युवकों ने यह कार्रवाई रविवार की रात्रि को किया।
बताया जाता है कि रविवार की देर रात्रि कुछ ग्रामीण युवकों को सुचना मिली कि बासोकान्डो के रास्ते एक चार पहिया योद्धा वाहन संख्या जेच 05 डीजे 7222 अवैध कोयला लाद कर गिरिडीह की ओर जाने वाला है। उस सूचना पर युवकों ने सड़क पर ट्रेक्टर का चक्का बीच सडक पर रख कर मांर्ग को अवरुद्ध कर दिया। उसके ठीक कुछ ही देर बाद वह वाहन वहां पहुंचा जिसे युवकों ने पकड लिया। इस दौरान स्थानीय कुछ लोग इसका विरोध करने लगे।
दो गुटों में हुए विवाद को देखते हुए वाहन पर सवार चार लोग मौके से भाग गये। बाद में एक पक्ष के युवकों ने वाहन को छोड़ दिया। जिसे दूसरे पक्ष के युवकों ने पुनः तिरंगा चौक के समीप पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जाता है कि डुमरी इलाके अवैध कोयला कारोबार का धंधा इनदिनों काफी फल फूल रहा है। रात के अंधेरे में काफी जोर शोर से कोयला तस्करी का कारोबार होता है। डुमरी के उत्तराखंड के रास्ते कोयला गिरिडीह, कोडरमा, तिलैया, नवादा बिहार तक भेजा जाता हैं। इस धंधे में कई सफेदपोश लोगों के भी शामिल होने की खबर है। कोयला तस्करी के कारोबार से जुड़े लोग कोयले की काली से अच्छी कमाई करने में जी जान से जुटे हैं।