7 थाना और 4 ओपी प्रभारियों का एसपी ने किया पदस्थापन, नरेन्द्र कुमार यादव बने पचम्बा थाना प्रभारी

GIRIDIH (गिरिडीह)। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जिले के सात थाना और चार ओपी प्रभारियों का पदस्थापन किया है। इसके लिये एसपी कार्यालय से अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

 

बता दें कि जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों और ओपी प्रभारियों के स्थानांतरण के बाद उन सभी थानों एवं ओपी के रिक्त पड़े थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी के पद पर पुलिस केंद्र गिरिडीह में प्रतीक्षारत पुलिस पदाधिकारी को एसपी ने स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से पदस्थापन किया है। एसपी ने सभी स्थानान्तरित पुलिस पदाधिकारियो को उनके नव पदस्थापन स्थान पर अविलम्ब योगदान देने का निर्देश दिया है।

 

जारी अधिसूचना

एसपी कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार पु०अ०नि० नरेन्द्र कुमार यादव को थाना प्रभारी, पचम्बा, पु०अ०नि० गौतम कुमार को थाना प्रभारी, पीरटांड, पु०अ०नि० राणा जंगबहादुर सिंह को थाना प्रभारी, निमियाघाट, पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार सिंह को थाना प्रभारी, बेंगाबाद, पु०अ०नि० रघुनाथ सिंह,थाना प्रभारी, गाण्डेय, पु०अ०नि० मुकेश कुमार पंडित, थाना प्रभारी, ताराटांड एवं पु०अ०नि० ब्रजेश कुमार को थाना प्रभारी, भेलवाघाटी के पद पर स्थापित किया है।

 

इसी प्रकार पु०अ०नि० श्रीकान्त कुमार को ओ०पी० प्रभारी, गुनियाथर, पु०अ०नि० अंकित कुमार को ओ०पी० प्रभारी, मनसाडीह, पु०अ०नि० आकाश भारद्वाज को ओ०पी० प्रभारी, भरकट्ठा, पु०अ०नि० दीपक कुमार-2, को ओ०पी० प्रभारी, हरलाडीह के पद पर पदस्थापित किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement