डुमरी (GIRIDIH)। डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा पंचायत अंतर्गत संचालित एक निजी विद्यालय पीपीएस के पीछे झाड़ी में शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक पैजामा और टीशर्ट पहने हुए है और उसकी उम्र 40-45 वर्ष के आसपास होगी।
घटनास्थल पर मृतक व्यक्ति का शव बोरे से ढका हुआ था। उसके चेहरे पर चाकू से वार का निशान था। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या कर शव को वहां फेंक दिया हो।
बताया जाता है कि सुबह जब लोग उधर टहलने गये तो देखा कि एक व्यक्ति का शव फेंका हुआ है। जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस सहित मुखिया खेमलाल महतो को दी। अंतिम खबर मिलने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
सूचना पाकर एसडीपीओ सुमित प्रसाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार, नवपदस्थापित थाना प्रभारी प्रिनन सदलबल घटना स्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आये। जहां सभी आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जूटी है।वहीं पुलिस उसकी शिनाख्त कराने में भी जुटी है।