पचम्बा थाना में समारोह आयोजित कर स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को दिया गया विदाई

GIRIDIH (गिरिडीह)। पचम्बा थाना से स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को पचम्बा थाना परिसर में एक विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी।

 

बता दें कि पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, गुरुचरण मांझी, अमित कच्छप, अमृत कुमार राम, ललिता कुजूर पचम्बा थाना में पदस्थापित थे। उन सबों को तबादला कर दिया गया है। अब ये सभी पुलिसकर्मी दूसरे जिले में अपनी सेवा प्रदान करेंगे।

 

 

कार्यक्रम के दौरान सभी स्थानांतरित हो चुके पुलिस पदाधिकारियों को फूल माला पहना एवं बुके तथा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान पचम्बा थाना के इंस्पेक्टर श्याम कुमार महतो ने कहा कि थाना प्रभारी के पद पर रह कर मुकेश दयाल सिंह ने काफी कम समय में पुलिसिंग की एक ऐसी लकीर खींच दिया है, जो दूसरों के लिए काफी चुनोतिपूर्ण साबित होगा। उन्होंने सबों को साथ लेकर काफी सुचारू ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया और क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहे।

 

 

मौके पर थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने थाना के सहकर्मियों एवं थाना क्षेत्र के सभी लोगों जनप्रतिनिधियों से भावुक होते हुए कहा कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान यदि उनसे किसी भी प्रकार की भूलचूक हुई हो या किसी को को ठेस पहुंची हो तो उसके लिये हमें क्षमा करेंगे। उन्होंने उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र वासियों द्वारा पुलिस को किये गए सहयोग के लिये सभी क्षेत्र वासियों को बधाई एवं धन्यवाद दिया। साथ ही समाज में बेहतर कार्य करते हुए आगे भी पचम्बा थाना पुलिस को सहयोग करते हुए शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील करते हुये सबों को शुभकामनाएं दी।

 

 

इस कार्यक्रम मे इंस्पेक्टर श्याम कुमार महतो, जितेंद्र सिंह, केसी सिंह, राजीव सिंह, संजय सिंह, संजीत मिश्रा, इरफान आलम,अनिल राम, नवजीवन, महेंद्र, दीपक सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एंव गण्यमान्य बुद्धिजीवि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement