17 ड्राम जावा महुआ और 100 लीटर देशी शराब किया जब्त

जमुआ पुलिस ने की अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई

 

GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के जमुआ पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों को नकेल कसने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इस क्रम में जमुआ पुलिस को थाना क्षेत्र के जिन किसी भी गांव में अवैध शराब कारोबार की सूचना प्राप्त हो रही है वहां पूरे दल बल से साथ पहुंच न केवल अवैध निर्मित शराब और जावा महुआ को जब्त कर रही है। बल्कि शराब निर्माण करने हेतु कारोबारियों द्वारा निर्मित भट्ठियों को भी ध्वस्त किया जा रहा है।

 

 

इसी कड़ी में जमुआ पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव पहुंची और वहां संचालित अवैध देशी शराब के अड्डे पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जमुआ पुलिस ने वहां से 17 ड्राम जावा महुआ और करीब 100 लीटर देशी शराब जब्त किया।

 

बताया गया कि यह कार्रवाई जमुआ पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इस दौरान पुलिस ने वहाँ अवैध शराब भट्ठी को भी ध्वस्त कर दिया। हालांकि पुलिस के वहां पहुंचने के पूर्व ही अवैध शराब कारोबारी मौके से भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement