GIRIDIH (गिरिडीह)। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दो लाख लूट कर भाग रहे बाइक सवार दो अपराधियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना जिले बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा से सटे गांव की है।
जानकारी के अनुसार ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक सोमवार को बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार हो पांच अपराधी औंरा के समीप एक गांव में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को रोका और उ हथियार के बल पर उससे दो लाख लूट कर फरार होने लगे।
भाग रहे अपराधियों को देख ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने शोर मचाना शुरू किया। जिसे सुन स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी सूझ बूझ का परिचय दिया और भाग रहे दो अपराधियों को दबोच लिया। बाद में ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई अपराधियों की एक बाइक भी जब्त कर लिया है।
पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। दबोचे गये सभी अपराधी सरिया थाना क्षेत्र के बताये जाते है। पुलिस अब उन तीन फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है।