RANCHI (रांची)। बिहार के बाद अब झारखंड में भी जातीय जनगणना को मंजूरी मिल गई है। राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने प्रदेश में जातीय जनगणना कराने की मंजूरी दे दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है।
बताया कि मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को यह भी आदेश दे दिया है कि वो इसके संबंध में ड्राफ्ट तैयार करे। उन्होंने आदेश दिया है कि जातीय जनगणना कराए जाने को लेकर SoP बनाया जाए और इसे अप्रूवल के लिए कैबिनेट के पास रखा जाए।
सीनियर अधिकारी ने कहा कि अगर सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो लोकसभा चुनाव के बाद जातीय जनगणना का काम शुरू कर दिया जाएगा।
राज्य में जातीय जनगणना को लेकर सीएम चंपाई सोरेन ने एक्स पर लिखा –
”जिसकी जितनी संख्या बड़ी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। झारखंड तैयार है।”
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रधान सचिव ने कहा, कि ‘कार्मिक विभाग झारखंड में सर्वे करने के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर (एसओपी)तैयार करेगा। इसके बाद इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।
रिपोर्ट : एजेंसी